रायपुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त गुरुवार की देर शाम सिमगा के समीप रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। इस हादसे में कृषि मंत्री को हाथ पैर में काफी चोंटें आई है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उनके साथ मौजूद अन्य भी हादसे में चोटिल हुए हैं। सभी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री से नेताम के एक्सीडेंट पर दुःख जताते हुए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
जानकारी के मुताबिक कृषि मंत्री रामविचार नेताम कवर्धा दौरे पर थे। यहां से देर शाम रायपुर के लिए निकले थे। इसी दौरान जब उनका काफिला बेमेतरा के गेवरा गांव के पास पहुंचा ही था तभी सामने से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गये।
मंत्री रामविचार नेताम समेत सभी घायलों को राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल लाया जा रहा है। हादसे के बाद मंत्री रामविचार नेताम बेहोश हो गए थे। उनके सहयोगी धीरज को गंभीर चोटें आई है। बेमेतरा कलेक्टर और एसपी के मौके पर पहुंचे हैं। अधिकारियों ने बताया है कि ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रामविचार नेताम को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल लाया गया है।