मप्र एमेच्योर खो-खो संघ के सचिव संजय यादव की जारी विज्ञप्ति अनुसार 25 से 29 नवंबर 2024 तक अलीगढ़ उत्तरप्रदेश में आयोजित होने वाली 43वीं राष्ट्रीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने मप्र खो-खो टीम अलीगढ़ रवाना हुई।
जबलपुर में 16 से 18 नवंबर 2024 तक आयोजित मप्र राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता से 20 बालक एवं 20 बालिका खिलाड़ियों का चयन कर 5 दिवसीय कोचिंग केम्प से 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
बालिका वर्ग में अनुष्का बेन, लक्ष्मी बेन, निधि बेन, महिमा पटेल, जबलपुर- याशवरी यादव, अनीशा कोरी, नरसिंहपुर अक्षरा वर्मा, राधिका उइके, मण्डला- वर्षा परिहार, सतना प्रियांशु मिश्रा, रीवा राजेश्वरी, सीहोर तनु सराठे, सीहोर तेजस्वनी, प्रिंसी, हरदा सेजल पाण्डे मऊगंज।
बालक वर्ग में निखिल सैनी, प्रशांत जायसवाल, विनय यादव, अर्जुन गोटिया, हर्ष बर्मन, विवेक रजक दमोह, मयंक मिश्रा रायसेन, अभिनय सिंह शहडोल, साई चौहान शहडोल, मोहित वाडिवा बैतूल, तरूण मसराम, सागर कुलस्ते मण्डला, कबीर खत्री नरसिंहपुर, लक्की मीना सीहोर, अमित मेवाड़ा भोपाल।
विधायक अजय विश्नोई द्वारा प्र खो-खो टीम के सभी खिलाड़ियों को मिठाई का डिब्बा दिया गया एवं मप्र खो-खो संघ संरक्षक पं. योगेन्द्र दुबे, सचिव संजय यादव, विनोद पोद्दार, नैन्सी जैन, माया यादव, अंजु यादव, वासु कोरी, अरूण काछी ने म.प्र. खो-खो टीम को बधाई एवं उनकी उज्जवल भविष्य की कामना कर सफलता हेतु बधाई दी है।