Monday, November 25, 2024
Homeएमपीमतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 415 बीएलओ का...

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 415 बीएलओ का रुकेगा एक माह का वेतन, नोटिस जारी

इन्दौर (हि.स.)। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 415 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) का एक माह का वेतन रोका जायेगा। इस संबंध में उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। ज्ञात रहे कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार इंदौर जिले में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के 2625 मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जारी है।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी ने शनिवार को बताया कि पुनरीक्षण के दौरान सभी 2625 मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने तथा परिवर्तन के संबंध में कार्यवाही जारी है। इच्छुक नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने, हटाने, स्थानांतरित करने, त्रुटि सुधार आदि के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

इस कार्य की प्रगति की समीक्षा में 415 बीएलओ का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने कार्य में लापरवाही एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं पाये जाने के कारण इन सभी का एक माह का वेतन रोके जाने की कार्यवाही के लिये कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर