Monday, November 25, 2024
Homeखेलआईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27...

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा

जेद्दाह (हि.स.)। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में आईपीएल 2025 के लिए चल रही मेगा नीलामी में पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने 27 करोड़ में खरीदा है। पंत ने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है जो थोड़ी देर पहले ही 26.75 करोड़ रुपये में बिके। नीलामी प्रक्रिया दो दिनों रविवार और सोमवार तक चलेगी।

ऋषभ पंत दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे थे। उन्हें खरीदने के लिए एलएसजी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच शुरुआत में जंग देखने मिली। कम ही समय पर पंत पर बोली 10 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद भी दौड़ में शामिल हुई लेकिन एलएसजी भी पीछे नहीं हटी। दोनों टीमें पंत के लिए बोली लगाते रहे और देखते ही देखते कीमत 20 करोड़ के पार पहुंच गई। एलएसजी ने पंत के लिए 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई। यहां हैदराबाद ने हाथ वापस खींच लिए। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल किया। लखनऊ ने पंत के लिए 27 करोड़ रुपये की फाइनल कीमल लगाई और दिल्ली ने अपने हाथ पीछे कर लिए। इस तरह पंत 27 करोड़ रुपये में लखनऊ के हो गए।

ऋषभ पंत ने 2016 से लेकर अब तक अपने पूरे आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 111 मैचों में 35.31 की औसत से 3,284 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं। उन्हें 2021 में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। इस साल दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

श्रेयस अय्यर को मिले 26.75 करोड़ रुपये

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पिछले साल चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर पर भी आईपीएल 2025 की नीलामी में पैसों की बरसात हुई है। उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की मोटी रकम में अपने खेमे में शामिल किया है। श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

अर्शदीप पर लगी पहली बोली

पहली बोली तेज भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर लगी। अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल कर 18 करोड़ रुपये में खरीदा। अर्शदीप पर बोली की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने की थी। अर्शदीप को लेने के लिए सीएसके तथा दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग चली। बाद में राजस्थान और गुजरात ने भी बोली लगाई। अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इसके बाद पंजाब किंग्स से अर्शदीप के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करने के बारे में पूछा गया। पंजाब ने अर्शदीप पर रुचि जताई और आरटीएम का इस्तेमाल किया। इसके बाद हैदराबाद ने अर्शदीप की फाइनल कीमत 18 करोड़ रुपये लगाई, जिसके लिए पंजाब किंग्स तैयार हो गई। इस तरह आरटीएम इस्तेमाल कर पंजाब ने अर्शदीप को 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

मिचेल स्टार्क दिल्ली के हुए

तेज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे थे। उनके लिए केकेआर ने बोली की शुरुआत की। मुबंई इंडियंस ने दिलचस्पी दिखाई। आरसीबी ने भी बोली लगाई। अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

बटलर गुजरात टाइटंस में गए

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने खरीदा। उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। उनके लिए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच जंग देखने को मिली। लखनऊ ने भी रुची दिखाई। अंत में गुजरात ने बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया था।

उल्लेखनीय है कि मेगा ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है। इनमें देशी और विदेशी दोनों खिलाड़ी शामिल हैं। ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ी और कम से कम 18 खिलाड़ी खरीद पाएंगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर