Monday, November 25, 2024
Homeएमपीविद्युत और बिजली होंगे विद्युत वितरण कंपनियों के राजदूत, उपभोक्‍ताओं को देंगे...

विद्युत और बिजली होंगे विद्युत वितरण कंपनियों के राजदूत, उपभोक्‍ताओं को देंगे योजनाओं का लाभ

उपभोक्‍ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्‍तापूर्ण विद्युत प्रदाय करने के साथ ही जनकल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को आसानी से मिले इसके लिए एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के संचालक मंडल द्वारा जागरूकता उद्देश्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए मध्‍यप्रदेश में संचार के लिए ‘विद्युत’ और ‘बिजली’ को विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकृत शुभंकर के रूप में उपयोग करने का निर्णय लिया है।

शुभंकर ‘विद्युत’ और ‘बिजली’ को मध्‍यप्रदेश में ऊर्जा विभाग के अधीन एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी, एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के साथ ही तीनों विद्युत वितरण कंपनियों क्रमश: पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर तथा मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल द्वारा इन शुभंकरों के माध्‍यम से प्रभावी संदेश तैयार कर प्रचार-प्रसार को बढावा देने के लिए उपयोग किया जाएगा।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में ऊर्जा के दक्ष उपयोग को बढ़ावा देने एवं घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप के उपयोग को बढ़ावा देने, बिजली बिलों के समय पर भुगतान,  प्रोत्‍साहित करने के‍ लिए और विद्युत सुरक्षा के लिए उपभोक्‍ताओं को जागरूक करने के उद्देश्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए मध्‍य प्रदेश में संचार के लिए ‘बिजली’ नाम की एक छोटी लड़की और ‘विद्युत’ नाम के एक छोटे लड़के को शुभंकर के रूप में उपयोग किया जाएगा। यह शुभंकर बिजली उपभोक्‍ताओं तक बिजली संबंधी संदेश पहुंचाने के लिए ऊर्जा विभाग, मप्र शासन के अधीन विद्युत वितरण कंपनियों के राजदूत के रूप में काम करेंगे।

मध्‍य प्रदेश में कार्यरत तीनों विद्युत वितरण कंपनियों और ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत अन्‍य कंपनियों द्वारा ऊर्जा से संबंधित संदेशों को संप्रेषित करने के लिए इन दोनों शुभंकर का उपयोग एक अभिनव और आकर्षक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करेगा तथा इन आकर्षक शुभंकरों के अधिकारिक उपयोग से बिजली सुरक्षा, ऊर्जा बचत, ऊर्जा दक्षता, सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलने के साथ ही बिजली बिलों का समय पर भुगतान करने हेतु उपभोक्‍ताओं को प्रभावी रूप से प्रेरित किया जा सकेगा,  जिससे राज्य में अधिक प्रभावी और जिम्मेदार ऊर्जा खपत संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

कौन हैं बिजली और विद्युत शुभंकर

बिजली एक छोटी लड़की है जिसकी आंखें चमकदार हैं और प्रभावित करने वाली हैं। यह लड़की बिजली को दर्शाने वाली लाल पोशाक पहनती है और हाथ में एक छोटा सा दीपक लिये हुए है जो ऊर्जा और बिजली के महत्व को प्रति‍बिम्बित करता है। बिजली एक ऐसी शुभंकर है जो कि चंचल, जिज्ञासु, ऊर्जा से भरपूर और उत्‍साही है, जो ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा स्रोतों का प्रतिनिधित्व करती है। यह गर्मजोशी और सुलभता को प्रतिविम्‍बित करती है, जो सभी उम्र के उपभोक्ताओं के लिए भरोसेमंद है।

दूसरी ओर विद्युत एक प्‍यार भरी शरारत लिये हस्‍ता मुस्‍कुराता लड़का है, जिसने बिजली के प्रतीक वाली हरे रंग की टी-शर्ट पहनी है और हाथ में एक हरे लाल रंग का बिजली का चिन्‍ह है, जो बिजली की खपत को रेखांकित करता है। विद्युत शुभंकर दिखने में साहसी, आत्मविश्वास से परिपूर्ण और हमेशा सीखने के लिए उत्सुक दिखाई देता है, जो ऊर्जा संरक्षण और सौर ऊर्जा के नवीन पहलुओं को दर्शाता है और उसका करिश्‍माई स्‍वभाव युवाओं और उम्रदराज उपभोक्ताओं को समान रूप से आकर्षित करता है। छोटे बच्‍चे उमंग, उत्‍साह और देश का भविष्‍य हैं, इसलिए शुभंकर ‘बिजली’ और ‘विद्युत’ को छोटे बच्‍चे के रूप में दर्शाया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर