Wednesday, November 27, 2024
Homeएमपीसंविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों का हो नियमितीकरण- विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन ने...

संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों का हो नियमितीकरण- विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन ने किया विरोध प्रदर्शन किया

श्रम कानूनों में बदलाव, न्यू पेंशन के विरोध में श्रमिकों, कार्मिकों संविदा, आउटसोर्स कर्मचारियों, पेंशनर्स और किसानों का शोषण रोकने मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन जबलपुर ने आज मंगलवार को बिजली आफिस के समक्ष वृहद स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया।

फेडरेशन के महामंत्री राकेश डीपी पाठक ने कहा कि रिक्त पड़े पदों पर भर्ती हो, संविदा, आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करो, पुरानी पेंशन लागू करो, प्रशासन, प्रबंधन और उघोगपतियो के हित संवर्धन हेतु लागू किए गए नए चार श्रम कानून ख़त्म करो। बिजली कंपनियों का निजीकरण रोको। मध्यप्रदेश पुनर्गठन 2000 की धारा 49 (6) का विलोपन किया जाए।

फेडरेशन के महामंत्री राकेश डीपी पाठक ने कहा कि आज देश के श्रमिक, कार्मिक, संविदा, आउटसोर्स कर्मी, पेंशनर्स व किसान बेहाल है। 

इस दौरान मध्यप्रदेश विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन के प्रांतीय संगठन मंत्री दिनेश दुबे, जुगल उइके, आरएस वर्मा, दिलीप पाठक, मनोज पाठक, दयाशंकर द्विवेदी, दिलीप विश्वकर्मा, मंजूर खान, सीएस पालीवाल, राम अनुग्रह शर्मा, राजेश पटेल, आशीष नाथ, सुनील अहिरवार, ललित विश्वकर्मा, रामचंद्र खत्री, मनीष उपाध्याय, मनीष गढेवाल, दिनेश श्रीवास्तव राहुल चंद्रिका,अजय दुबे, हेमंत ऊषा पांडेय, घनश्याम पटेल, राजेन्द्र चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर