Thursday, November 28, 2024
Homeहेडलाइंसरीवा-नागपुर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, ये रहा पूरा शेड्यूल

रीवा-नागपुर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, ये रहा पूरा शेड्यूल

परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा रीवा से नागपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन को एक-एक ट्रिप चलने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 01756 रीवा से गुरुवार 28 नवम्बर को एवं गाड़ी संख्या 01755 नागपुर से शुक्रवार 29 नवम्बर को संचालित होगी। इस गाड़ी में एसी, स्लीपर, एवं सामान्य श्रेणी वाले कोच होंगें।

परीक्षा स्पेशल ट्रेन की समय सारणी का विवरण

गाड़ी संख्या 01756 परीक्षा स्पेशल ट्रेन रीवा सायं 17:10 बजे प्रस्थान कर सतना 18:10 बजे, मैहर 18:43 बजे, कटनी 19:35 बजे, जबलपुर 21:30 बजे, नरसिंहपुर 22:40 बजे पहुँचकर, पिपरिया मध्यरात्रि 00:05 बजे और सुबह 05:50 बजे नागपुर पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01755 परीक्षा स्पेशल ट्रेन नागपुर से सुबह 08:00 बजे प्रस्थान कर इटारसी दोपहर 13:25 बजे, पिपरिया 14:40 बजे, नरसिंहपुर 15:48 बजे, जबलपुर 17:35 बजे, कटनी 19:35 बजे, मैहर 20:58 बजे, सतना 21:40 बजे पहुँचकर रात 23:00 बजे रीवा पहुँचेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर