Thursday, November 28, 2024
Homeहेडलाइंसस्मार्ट मीटर के विराेध में बिहार विधानसभा के भीतर और बाहर विपक्ष...

स्मार्ट मीटर के विराेध में बिहार विधानसभा के भीतर और बाहर विपक्ष का प्रदर्शन

पटना (हि.स.)। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने सदन में स्मार्ट मीटर के मुद्दे को मजबूती के साथ उठाया है और सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की। विपक्षी विधायकाें ने सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया। विपक्ष का

कहना है कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार ने गुपचुप तरीके से स्मार्ट मीटर वाली कंपनी से डील की है। किसी भी हाल में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने सदन से निकलने के बाद बताया कि स्मार्ट मीटर जनता को मार रहा है और उनकी जेब को खाली कर रही है। सरकार तमाशा देख रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लोगों ने पहले ही स्मार्ट मीटर का विरोध किया, अब इसका विरोध और भी ज्यादा तेज होगा।

विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच बड़ी डील हुई है और इसी डील के तहत स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है।

स्मार्ट मीटर काे लेकर विपक्ष के विरोध करने संबंधी एक सवाल पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इनको प्रदर्शन करने दीजिए। सरकार पूरी तरह से स्मार्ट मीटर में जो गड़बड़ी है उसको ठीक भी कर रही है और लोगों को सही दर पर बिजली भी दे रही है। उन्होंने कहा कि इनका लालटेन का तेल खत्म हो चुका है और लालटेन फूट चुका है। उन्होंने जमीन सर्वे को लेकर बड़ा बयान दे दिया है और कहा है कि जो भी अधिकारी कर्मचारी इसमें भ्रष्टाचार करेंगे उनके खिलाफ सरकार ने कठोर कार्रवाई का निर्णय ले लिया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर