मेलबर्न (हि.स.)। मेलबर्न रेनेगेड्स ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2024 संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को फाइनल मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने ब्रिस्बेन हीट को 7 रनों से हरा दिया। बारिश से प्रभावित इस मैच में ब्रिस्बेन हीट को 12 ओवरों में 98 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 12 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 90 रन ही बना सकी और 7 रन से मुकाबला हार गई। मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहली बार महिला बिग बैश लीग की ट्रॉफी अपने नाम की है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट की कप्तान जेस जोनासेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज हैली मैथ्यूज ने बनाए। उन्होंने 8 चौकों की मदद से 61 गेंदों में 69 रन बनाए। जॉर्जिया वेयरहैम ने 21 रन और नाओमी स्टालेनबर्ग ने 16 रन की पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा कुछ योगदान नहीं दे पाया।
ब्रिस्बेन हीट के लिए चार्ली नॉट ने 3 और ग्रेस पार्सन्स ने 2 विकेट अपने नाम किए, जबकि लुसी हैमिल्टन, निकोला हैनकॉक और जेस जोनासेन ने क्रमश: एक-एक विकेट लिया।
इसके बाद ब्रिस्बेन हीट की बल्लेबाजी के समय बारिश ने खलल डाला। बारिश रुकने के बाद ओवर और लक्ष्य को घटा दिया गया। ब्रिस्बेन हीट को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 12 ओवरों में 98 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में ब्रिस्बेन हीट की टीम 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 90 रन ही बना सकी और सात रन से मुकाबला हार गई। टीम के लिए कप्तान जेस जोनासेन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 28 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली। कप्तान के अलावा अन्य किसी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला।
मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए हैली मैथ्यूज ने 2 विकेट, चारिस बेकर, मिल्ली इलिंगवर्थ, सोफी मोलिनेक्स, डिएंड्रा डॉटिन ने क्रमश: एक-एक विकेट लिया।