रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि नई रेलवे समय सारणी आगामी स्वतंत्रता दिवस से बदली जाए। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर वर्तमान समय सारणी को डेढ़ महीने बढ़ाकर 14 अगस्त कर दिया गया है, पहले रेलवे की समय सारणी 30 जून तक के लिए लागू थी। अब 15 अगस्त से ट्रेनों की नई समय सारणी जारी की जाएगी। इसके लिए ऑल इंडिया टाइम टेबल की बैठक 15 मई से शुरू होना प्रस्तावित है। इसमें देश के सभी रेल मंडल और जोनल के परिचालन विभाग के अधिकारी व विशेषज्ञ शामिल होंगे। भारतीय रेलवे द्वारा अभी तक पहली जुलाई से रेलवे की नई समय सारणी लागू की जाती रही है। लेकिन देरी होने पर पिछले कुछ सालों से पहली अक्टूबर तक समय सारणी जारी की जाती रही है। समय सारणी में नई ट्रेनों का संचालन और वर्तमान ट्रेनों का समय निर्धारित किया जाता है। किस ट्रेन के स्टॉपेज कम या ज्यादा किए गए हैं, इसकी जानकारी भी इसमें होती है। बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने पहली जुलाई के बजाय 15 अगस्त से नया टाइम टेबल लागू करने का आदेश दिया है।