देश में लागू लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 52,952 पहुंच गई है. जबकि 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि अब तक 15267 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। देश में फिलहाल 35902 एक्टिव मामले हैं.
वहीं पिछले 24 घंटो में देश में 3500 नए मामले आए हैं और करीब 90 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां अब तक 16758 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 651 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3094 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। यहां अब तक 6 हजार 625 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 396 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5500 के पार पहुंच गया है। यहां अब तक 5532 मामले आए हैं, जिसमें 65 की मौत हुई है। वहीं मध्य प्रदेश में अब तक 3138 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 185 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में अब तक 2998 मामले सामने आए हैं, जिसमें 60 लोगों की मौत हो चुकी है।