नई दिल्ली (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। जारी सूची में नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची के मुताबिक नरेली विधानसभा सीट से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक शिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, सुलतानपुर मजरा (सुरक्षित) से जय किशन, नागलोई जाट से रोहित चौधरी, शालीमार बाग से प्रवीण जैन, वजीर पुर से रागिनी नायक को टिकट मिला है। इसी तरह सदर बजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारन से हरून यूसुफ, तिलक नगर से पीएस बावा, द्वारका से आदर्श शास्त्री, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित, कस्तूबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से रजिंदर तंवर, अबेंडकर नगर सुरक्षित से जय प्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी, पटपड़गंज से अनिल कुमार,सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मुस्तफाबाद से अली मेहंदी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बतादें कि दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं। वर्तमान में राज्य की सत्ता आम आदमी पार्टी के पास है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आज ही कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी।जिसमें पार्टी ने बिना गठबंधन के चुनाव मुौदान में उतरने का ऐलान किया था। इस बैठक में ही पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में 21 नामों पर मुहर लग है।