Thursday, January 9, 2025
Homeएमपीएमपी में एक और पटवारी लोकायुक्त के शिकंजे में, 20 हजार रुपये...

एमपी में एक और पटवारी लोकायुक्त के शिकंजे में, 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

दमोह (हि.स.)। सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बुधवार को एक पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिले के अभाना ग्राम पंचायत भवन में लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुये पटवारी गीतेश दुबे को पकडा है। ग्राम की रामसखी पटेल की शिकायत पर कार्यवाही की गयी है।

फरियादी ने बताया कि अभाना के पैतृक मकान के जाने का रास्ता खुलवाने के ऐवज में पटवारी गीतेश दुबे द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस सागर में की गई थी।

लोकायुक्त सागर की उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद जी के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर संभाग योगेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में लोकायुक्त इकाई सागर की ट्रेप कार्यवाही की गयी है।

कार्यवाही में निरीक्षक रंजीत सिंह, आरक्षक सुरेंद्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, आरक्षक गोल्डी पासी, आदेश तिवारी, चालक मदन एवं दो स्वतंत्र पंचसाक्षी की विशेष भूमिका रही।

संबंधित समाचार

ताजा खबर