Monday, January 20, 2025
Homeजन-मनराइडर्स इन द वाइल्ड 3.0: 10 जनवरी को भेड़ाघाट के धुआंधार जलप्रपात...

राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0: 10 जनवरी को भेड़ाघाट के धुआंधार जलप्रपात में स्काई डाइनिंग करेंगे बाइकर्स

मध्य प्रदेश में साहसिक पर्यटन की संभावनाओं को प्रदर्शित करने तथा अनोखे पर्यटन स्थल का प्रचार करने के उद्देश्य से 28 बाइकर्स पांच जनवरी को सात दिवसीय यात्रा पर प्रदेश के भ्रमण पर हैं। ‘राइडर्स इन द वाइल्ड-2025’ के तीसरे संस्करण का शुभारंभ भोपाल के पर्यटन विभाग के रिसार्ट ‘विंड एंड वेव्स’ से हुआ। 

ये बाइकर्स शुक्रवार 10 जनवरी को जबलपुर पहुंचेंगे और संभावित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल भेड़ाघाट के धुआंधार जलप्रपात पहुंचेंगे और नौका विहार और स्काई डाइनिंग जैसी गतिविधियों का अनुभव करेंगे। इसके बाद राइडर्स भीमबेटका का दौरा करेंगे और 11 जनवरी को भोजपुर मंदिर में इस रैली का समापन होगा। 

भारत के हृदयस्थल में बाइकर्स की 7 दिवसीय यात्रा

संयुक्त निदेशक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि ‘राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0’ बाइकिंग अभियान भारत के हृदयस्थल में 7 दिवसीय यात्रा पर है। विविध प्रकार के परिदृश्य और सांस्कृतिक अनुभव और रोमांच से भरी इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दिखाया जा रहा है।

बाइकर्स भोपाल से राजगढ़ और झालावाड़ होते हुए गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट पहुंचे, जहां साल भर चलने वाले आलीशान टेंट सिटी में रात व्यतीत की। इसके बाद, राइडर्स गुना और अशोकनगर होते हुए चंदेरी पहुंचे, जहां उन्होंने चंदेरी की समृद्ध विरासत देखी। पहले क्राफ्ट टूरिज्म विलेज प्राणपुर के अनूठे आकर्षण का अनुभव किया और चंदेरी इको-रिट्रीट टेंट सिटी में रात व्यतीत की।

इसके बाद राइडर्स टीकमगढ़ होते हुए यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल खजुराहो पहुंचे, जहां हेरिटेज वॉक और बुंदेलखंड की जीवंत संस्कृति को अनुभूत किया और अंत में खजुराहो से पन्ना होते हुए, बाइकर्स सतना, रीवा और सीधी होते हुए एमपीटी पारसिली रिसॉर्ट पहुंचे, जहां नंगे पांव रेत पर ट्रैकिंग, पक्षियों का अवलोकन, जंगल सफारी और बाजरा संग्रहालय का दौरा किया तथा मध्य प्रदेश द्वारा पेश किए जाने वाले ग्रामीण भ्रमण का अनुभव करने के लिए एक ग्रामीण होमस्टे में रात व्यतीत की।

28 बाइकर्स ले रहे हैं हिस्सा

दो युवतियों सहित अट्ठाईस राइडर्स ने ‘राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0’ बाइकिंग अभियान शुरू किया है। प्रतिभागी मुंबई, हैदराबाद, उदयपुर और राजस्थान सहित भारत भर के विभिन्न स्थानों से हैं। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने रैली के साथ एक एम्बुलेंस और चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम प्रदान की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर