पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक-बालिकाओं के लिये जबलपुर भोपाल, इंदौर एवं ग्वालियर में संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं एवं नवमी में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से 10 से 30 जनवरी तक ऑनलाईन पोर्टल www.mpsos.nic.in के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
श्रमोदय विद्यालयों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा रविवार 9 फरवरी को सभी जिलास्तीय शासकीय ईएफए हायर सेकण्ड्री स्कूलों में आयोजित की जाएगी।
श्रमोदय आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक-बलिकाओं को निःशुल्क आवास, शिक्षण, यूनिफार्म, स्टेशनरी, बेडिंग आइटम एवं भोजन आदि जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाती है।