Friday, January 10, 2025
Homeजन-मनराइडर्स इन द वाइल्ड 3.0: देश के विभिन्न राज्यों के बाइकर्स पहुंचे...

राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0: देश के विभिन्न राज्यों के बाइकर्स पहुंचे भेड़ाघाट, संगमरमरी वादियां देख रह गए दंग

मध्य प्रदेश में साहसिक पर्यटन की असीमित संभावनाओं तथा ऑफ बीट डेस्टिनेशन के प्रचार के उद्देश्य से पांच जनवरी को सात दिवसीय यात्रा पर निकली 28 बाइकर्स की टीम शुक्रवार को जबलपुर के भेड़ाघाट पहुंची।

बाइकर्स ने रोप-वे से धुआंधार जलप्रपात की खूबसूरती को निहारा तथा नौका विहार कर संगमरमरी वादियों को देख दंग रह गए। ‘राइडर्स इन द वाइल्ड-2025’ के तीसरे संस्करण के अतंर्गत 28 बाइकर्स का दल शुक्रवार को भेड़ाघाट पहुंचा था। रैली का शुभारंभ भोपाल के पर्यटन विभाग के रिसार्ट ‘विंड एंड वेव्स’ से 5 जनवरी को हुआ। शनिवार 11 जनवरी को भोजपुर मंदिर में इस रैली का समापन होगा।

बाइकर्स ने संभावित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल भेड़ाघाट के सौंदर्य की प्रशंसा की। ‘राइडर्स इन द वाइल्ड-2025 टीम के सदस्य अरविंद चौधरी, यश वशिष्ठ और दिनेश शिवतरकर ने बताया कि भेड़ाघाट और आस-पास के वन क्षेत्र का सौंदर्य देखने हर किसी को जबलपुर आना चाहिए। दल ने भेड़ाघाट स्थित किंग्स आफ क्लाउड स्काई लाउंज में हाई टी के साथ भेड़ाघाट के विहंगम दृश्य का भी लुत्फ उठाया। दानिश तारिक ने बताया कि बाइकर्स लगभग 1600 किमी की यात्रा पूर्ण कर चुके हैं और बाइकिंग डेस्टिनेशन के लिए मध्य प्रदेश एकदम मुफीद है।

उन्होंने कहा कि ग्रुप के फोटो और वीडियो देखकर उनके अन्य बाइकर्स साथी भी कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में बाइक राइडिंग के लिए पोटेंशियल है। टीम के साथ एमपीटीबी के परियोजना सहायक, जल पर्यटन ब्रजमोहन विश्वकर्मा बताया कि बाइकर्स प्रदेश के सौंदर्य को देखकर अभिभूत हैं। यह रैली तीसरी बार प्रदेश में आयोजित की गई है।

संयुक्त निदेशक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि ‘राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0’ बाइकिंग अभियान भारत के हृदयस्थल में 7 दिवसीय यात्रा पर है। विविध प्रकार के परिदृश्य और सांस्कृतिक अनुभव और रोमांच से भरी इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दिखाया जा रहा है। बाइकर्स भोपाल से राजगढ़ और झालावाड़ होते हुए गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट पहुंचे, जहां साल भर चलने वाले आलीशान टेंट सिटी में रात व्यतीत की।

इसके बाद राइडर्स गुना और अशोकनगर होते हुए चंदेरी पहुंचे, जहां उन्होंने चंदेरी की समृद्ध विरासत देखी पहले क्राफ्ट टूरिज्म विलेज प्राणपुर के अनूठे आकर्षण का अनुभव किया और चंदेरी इको-रिट्रीट टेंट सिटी में रात व्यतीत की। इसके बाद, राइडर्स टीकमगढ़ होते हुए यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल खजुराहो पहुंचे, जहां वे हेरिटेज वॉक, लाइट एंड साउंड शो और आदिव्रत संग्रहालय में बुंदेलखंड की जीवंत संस्कृति को अनुभूत किया और इसके बाद राइडर्स खजुराहो से पन्ना होते हुए, बाइकर्स सतना, रीवा और सीधी होते हुए एमपीटी पारसिली रिसॉर्ट पहुंचे, जहां नंगे पांव रेत पर ट्रैकिंग, पक्षियों का अवलोकन, जंगल सफारी और बाजरा संग्रहालय का दौरा किया और मध्य प्रदेश द्वारा पेश किए जाने वाले ग्रामीण भ्रमण का अनुभव करने के लिए एक ग्रामीण होमस्टे में रात व्यतीत की।

अट्ठाईस राइडर्स ने ‘राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0’ बाइकिंग अभियान शुरू किया है। प्रतिभागी मुंबई, हैदराबाद, उदयपुर और राजस्थान सहित भारत भर के विभिन्न स्थानों से हैं। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने अपनी यात्रा के दौरान राइडर्स की भलाई सुनिश्चित करने के लिए रैली के साथ एक एम्बुलेंस और चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम प्रदान की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर