मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने विगत दिवस मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली कर्मचारियों की अनेक मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है।
तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि संघ की ओर से प्रेषित पत्र पर पावर जनरेटिंग कंपनी के सीजीएम- मानव संसाधन एवं प्रशासन ने संघ पदाधिकारियों को वार्ता हेतु आमंत्रित किया था। सौहार्दपूर्ण वार्ता के दौरान संघ ने सीजीएम-एचआर के समक्ष बिजली कर्मियों की 12 सूत्रीय मांग रखी, जिस पर सीजीएम-एचआर ने सभी मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है।
संघ की प्रमुख मांग पर पावर जनरेटिंग कंपनी के सीजीएम-एचआर ने आश्वासन दिया है कि कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की कैशलेस चिकित्सा बीमा की मांग जल्द पूरी की जाएगी। इसके अलावा विद्युत गृहों में मैनपावर की कमी को पूरा करने एवं कारखाना अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने बोर्ड मीटिंग में मुद्दा रखा जावेगा।
संघ ने मांग की, कि फायर प्रोटक्शन सिस्टम दुरुस्त कराया जाए, चिकित्सा सुविधा बेहतर की जाए, वरिष्ठ संयंत्र पर्यवेक्षक के पदों की बढ़ोतरी हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है, वरिष्ठ संयंत्र पर्यवेक्षक का उच्च वेतनमान कर्मियों को नियम अनुसार शीघ्र न्याय संगत कार्यवाही की जाए। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों का फ्रिंज बेनिफिट बनाकर ऊर्जा विभाग को भेजा गया है।
संघ ने मांग की, कि उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वालों को उच्च पद पर नियुक्त किया जाए, फायर अनुभाग की कर्मचारियों को ओवरटाइम दिया जाए, सभी विद्युत गृहों में कल्याण अधिकारी नियुक्त किया जाए, हड़ताल के दौरान 25 घंटे अतिरिक्त कार्य करने पर भुगतान के आदेश जारी किए जाएं। जनरेटिंग कंपनी के सीजीएम-एचआर डीके कश्यप के द्वारा संघ प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया गया है कि तकनीकी कर्मचारियों की लंबित मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
वार्ता में मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की ओर से सीजीएम-एचआर डीके कश्यप, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसके जैन, संयुक्त सचिव अमन लुंबा, जॉइंट सेक्रेटरी अशोक कुमार तिवारी, सहायक अभियंता श्रीमती अंकिता सिंह उपस्थित थे। वहीं संघ की ओर से हरेंद्र श्रीवास्तव, बीपी सिंह, शैलेंद्र कुमार पाठक, धर्मेंद्र कुमार पटेल, रघुनंदन धाकड़, चरण सिंह राठौड़, तरुण चौकसे, राजकुमार सैनी, केएन लोखंडे, इंद्रजीत साहू उपस्थित थे।