Saturday, January 18, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी का एक्शन- बकाया बिल जमा नहीं करने पर उपभोक्ता की...

बिजली कंपनी का एक्शन- बकाया बिल जमा नहीं करने पर उपभोक्ता की कार जप्त

बकाया बिजली बिल जमा करने बार-बार अनुरोध करने के बाद भी बिजली बिल जमा नहीं करने वाले बकायादारों से त्रस्त हो चुकी बिजली कंपनी ने अब सख्त एक्शन लेने का मूड बना लिया है और बड़े बकायादारों के यहां पानी की मोटर, कार व दुपिया वाहन जब्त करने, मकान कुर्क करने आदि की कार्यवाही की जा रही है।

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने लंबे समय से बिल राशि जमा नहीं करने वाले एवं बार बार सूचना के बाद भी बिल नहीं चुकाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई प्रारंभ की हैं। इसी क्रम में पानी की मोटर, कार व दुपिया वाहन जब्त करने, मकान कुर्क करने आदि की कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए उपभोक्ता की कार जप्त की गई।

कंपनी प्रबंधन ने ऐसे करीब एक लाख से ज्यादा ऐसे उपभोक्ता चिन्हित किए हैं, जो लंबे समय से बिल राशि जमा नहीं कर रहे है। इस तरह के पुराने बकायादारों से इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, धार, रतलाम, आगर व अन्य जिलों के हजारों बिजली कर्मचारी संपर्क कर राशि जमा करने की अनुरोध कर रहे हैं। बार-बार अनुरोध एवं लिखित सूचना के बाद भी राशि जमा नहीं करने पर जप्ती, कुर्की की कार्रवाई की जा रही हैं।

विद्युत वितरण कंपनी ने एक बार फिर बकायादारों से बिजली बिल राशि जमा करने की अपील की हैं, कंपनी ने कहा कि राशि समय पर जमा नहीं करने पर कंपनी कनेक्शन काटने, सरचार्ज लगाने, जप्ती, कुर्की करने, बैंक खाते सील करने जैसी अप्रिय कार्रवाई के लिए बाध्य होगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर