महामारी में सजग रहो अब,
अपना परिवार बचाना है
कोरोना है खतरनाक ये,
इसको मार भगाना है
लॉक डाउन का पालन करके,
साथ निभाओ प्रशासन का
सोशल डिस्टेंश में रहो सदा,
आदेश मानकर शासन का
मास्क लगाकर घर से निकलो,
अब नहीं कोई बहाना है
कोरोना है खतरनाक ये,
इसको मार भगाना है
कई बार खुद धुलो हाथ,
खूब रगड़ कर साबुन से
नष्ट करो कीटाणु कोरोना,
जो करे संक्रमित अपनी धुन से
रखो सुरक्षित जीवन अपना,
और समाज बचाना है
कोरोना है खतरनाक ये,
इसको मार भगाना है
पुलिस, पत्रकार, नर्स, डॉक्टर,
योद्धा हैं इस संकट के
करो सम्मान मिले जहां भी,
हमदर्द हैं निष्कंटक ये
प्रवासी मजदूर आये इधर जो,
क्वारंटीन उन्हें कराना है
कोरोना है खतरनाक ये,
इसको मार भगाना है
-राम सेवक वर्मा
विवेकानंद नगर, पुखरायां,
कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश