Sunday, January 26, 2025
Homeएमपीएमपी ट्रांसको के वार्षिक खेलकूद के समापन पर बोले एमडी- खेलों का...

एमपी ट्रांसको के वार्षिक खेलकूद के समापन पर बोले एमडी- खेलों का उद्देश्य उस वर्किंग टीम का निर्माण करना है, जिसमें लीडरशिप क्वालिटी डेवलप हो

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय जबलपुर में अंतरविभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा चरण आज ज्योति क्लब रामपुर जबलपुर स्थित प्रांगण में संपन्न हुआ। 

इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन पर अपने उद्बोधन में एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कहा कि इन खेलों के आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ी या टीम पैदा करना नहीं बल्कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की उस वर्किंग टीम का निर्माण करना है, जिसमें लीडरशिप क्वालिटी डेवलप हो, ताकि कार्मिकों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हो सके, जिससे वो अपने कार्यालयीन कार्यों को भी उसी जूनून और पूरी खेल भावना से संपादित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में पहली बार कार्मिकों के परिवार की महिला सदस्यों का बड़ी संख्या में हिस्सा लेना एक सुखद अनुभव रहा।

अपने कलाइयों का कलात्मक इस्तेमाल करते हुए हर्ष श्रीवास्तव और पावर गेम का प्रदर्शन करते हुए एससी घोष की जोड़ी ने 50 वर्ष से ऊपर ग्रुप का बैडमिंटन खिताब जीता। फाइनल में बेहतरीन सर्विस और कोर्ट के हर कोने पर स्मैश लगाकर इस जोड़ी ने खेलकूद आयोजन के प्रमुख आकर्षण बैडमिंटन स्पर्धा के डबल फाइनल का खिताब देवाशीष चक्रवर्ती और वी.के. परवार की जोड़ी को पराजित कर जीता। टेबिल टेनिस में तवरेज चौधरी ने हर्ष श्रीवास्तव को हराकर खिताब जीता।

प्रतियोगिता के संयोजक एससी घोष ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में एमपी ट्रांसको के तकरीबन 100 कार्मिकों और उनके परिवारजनों ने हिस्सा लेकर इसे सफल बनाया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में इकबाल खान और सुरेश त्रिवेदी का उल्लेतखनीय योगदान रहा।

अन्य खेलों के परिणाम

बैडमिंटन टीम स्पर्धा (पुरूष) विजेता- पावर वारियर्स, उपविजेता- पावर स्ट्राइकर्स

बैडमिंटन टीम स्पसर्धा (महिला) विजेता- पावर स्मैशर्स, उपविजेता- पावर प्रिंसेस

कबड्डी विजेता- ई.एच.टी. जॉइंट्स, उपविजेता- टेस्टिंग टाइटन्स जबलपुर 

रस्साकशी (पुरुष) विजेता- पावर वारिर्यस, जबलपुर, उपविजेता- टेस्टिंग डिवीजन सागर

टेबल टेनिस (पुरुष) विजेता- तवरेज चौधरी, उपविजेता- हर्ष श्रीवास्तव

टेबल टेनिस (महिला) विजेता- श्रीमति रीति शुक्ला, उपविजेता- सुश्री मोनिका

शतरंज (पुरूष) विजेता- रावेन्द्र पटेल, उपविजेता- प्रशांत कुमार

शतरंज (महिला) विजेता- कविता विश्नोेई, उपविजेता- अंजू नीखरे

कैरम पुरुष युगल विजेता- शैलेन्द्र् चार्ल्स एवं मल्हार बेन, उपविजेता- प्रणय जोशी एवं विकास श्रीवास्तव

कैरम महिला युगल विजेता- सुरभि अग्निहोत्री एवं मोनिका राजपूत, उपविजेता रूचि दुबे एवं सुरभि

संबंधित समाचार

ताजा खबर