Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीमध्य प्रदेश माशिमं की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2025 के...

मध्य प्रदेश माशिमं की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2025 के प्रवेश पत्र जारी

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) परीक्षा वर्ष 2025 के प्रवेश पत्र जारी कर दिये है। प्रवेश पत्र mpbse.mponline.gov.in से डाउनलोड किये जा सकते।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल की समय सारणी में संशोधन किया था, जिसके तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कहा था कि दिनांक 19 मार्च 2025 को आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा दिनांक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।

वहीं हायर सेकण्डरी परीक्षा की दिनांक 19 मार्च 2025 दिन बुधवार को आयोजित NSQF (National Skills Qualifications Frame Work) के समर्त विषय एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा दिनंक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। शेष परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा।
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखे जा सकते है।

Related Articles

Latest News