Friday, March 14, 2025
Homeएमपीअतिरिक्‍त मुख्‍य अभियंता केके सोनवाने सहित चार बिजली अधिकारी एवं कर्मचारी हुए...

अतिरिक्‍त मुख्‍य अभियंता केके सोनवाने सहित चार बिजली अधिकारी एवं कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

मध्‍य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 2 अधिकारी एवं 2 कर्मचारी आज 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए। कंपनी के मुख्‍य अभियंता (प्रवर्तन) जबलपुर में अतिरिक्‍त मुख्‍य अभियंता के पद पर पदस्‍थ कुन्‍देन्‍द्र कुमार सोनवाने आज 31 जनवरी को 35 वर्ष 2 माह की निष्‍ठापूर्वक सेवा के पश्‍चात् सेवानिवृत्त हुए।

मध्‍यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्‍य महाप्रबंधक (संचा./संधा.), जबलपुर में उप महाप्रबंधक के पद पर पदस्‍थ प्रवीन कुमार श्रीवास्‍तव आज 31 जनवरी को 34 वर्ष 06 माह की निष्‍ठापूर्वक सेवा के पश्‍चात् सेवानिवृत्त हुए।

मध्‍यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर स्थित विद्युत उपभोक्‍ता शिकायत निवारण फोरम कार्यालय में कार्यालय सहायक श्रेणी-एक के पद पर पदस्‍थ जामवंत कोटेश्‍वर आज 31 जनवरी 32 वर्ष 02 माह की निष्‍ठापूर्वक सेवा के पश्‍चात् सेवानिवृत्त हुए।

मध्‍यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रमुख (कम्‍प्‍यूटर पद्धति एवं संचलन) जबलपुर कार्यालय में कंसाेल ऑपरेटर के पद पर पदस्‍थ बसंत कोटेश्‍वर आज 31 जनवरी को 36 वर्ष 08 माह की निष्‍ठापूर्वक सेवा के पश्‍चात् सेवानिवृत्त हुए। कंपनी प्रबंधन ने इनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu