Sunday, March 16, 2025
Homeदेशसंभल के चार प्राचीन तीर्थ स्थलों के कुंडों में मिलाया जाएगा प्रयागराज...

संभल के चार प्राचीन तीर्थ स्थलों के कुंडों में मिलाया जाएगा प्रयागराज संगम के त्रिवेणी का जल

संभल (हि.स.)। जनपद के चार प्राचीन तीर्थ स्थलों के कुंड में प्रयागराज संगम के त्रिवेणी का जल छोड़ा जाएगा। जो लोग महाकुंभ-2025 में स्नान करने के लिए प्रयागराज नहीं जा पाए थे वह इन कुंड में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं। यह बात रविवार को पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने मीडिया से बात करते हुए कहीं।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने आगे बताया कि शासन द्वारा प्रयागराज से त्रिवेणी संगम का पवित्र जल टैंकर के माध्यम से जनपद में भेजा जा रहा है। यह जल संभल के चंदौसी स्थित वंश गोपाल तीर्थ, कुरुक्षेत्र मंदिर तीर्थ, नैमिषारण्य तीर्थ (शिवनाथधाम), तीर्थ रोड मंदिर हयातनगर के कुंडों में मिलाया जाएगा।

एसपी ने आगे कहा कि जो लोग प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में नहीं जा पाए थे वह इन कुंडों में स्नान कर सकते हैं। साथ ही इस पवित्र जल को अपने घर भी ले जा सकते हैं।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu