Thursday, April 10, 2025
Homeखास खबरयूक्रेन में रूस का मिसाइल हमला, चार की मौत, 30 से अधिक...

यूक्रेन में रूस का मिसाइल हमला, चार की मौत, 30 से अधिक घायल

कीव (हि.स.)। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने एक्स पोस्ट में कहा है कि रूस ने क्रिवी रिह में एक होटल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। होटल में पूरी रात बचाव अभियान जारी रहा। हमले से कुछ समय पहले एक मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ता यहां थे। गनीमत रही कि हमले से कुछ समय पहले सब होटल से बाहर चले गए। इस हमले में चार लोंगों की मौत हो गई और कम से कम से 30 घायल हो गए।

जेलेंस्की ने कहा कि हमले में बाल-बाल बचे मानवाधिकार कार्यकर्ताओं में यूक्रेन, अमेरिका और ब्रिटेन नागरिक शामिल हैं। उन्होंने मिसाइल हमले में मारे गए लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना जताई है।

राष्ट्रपति ने कहा कि घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई है। होटल के आसपास की कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu