Saturday, March 15, 2025
Homeएमपीमध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के तीन ताप विद्युत गृहों को मिला...

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के तीन ताप विद्युत गृहों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (MPPGCL) के श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी व अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई को फ्लाई ऐश के कुशल व प्रभावी प्रबंधन करने के लिए फ्लाई ऐश उपयोगिता 2025 विषय पर गोवा में आयोजित 14 वें अंतरराष्ट्रीय आवासीय सम्मेलन में सम्मानित किया गया।

पावर जनरेटिंग कंपनी के तीनों विद्युत गृह के अभ‍ियंताओं को यह पुरस्कार पूर्व केन्द्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रदान किया। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन गैर लाभकारी संगठन मिशन इनर्जी फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। सम्मेलन में एनटीपीसी, व‍िभ‍िन्न राज्यों की पावर यूटिलिटी व निजी पावर यूटिलि‍टी के प्रत‍िन‍िध‍ियों ने भाग लिया और विद्युत गृहों से निकलने वाली फ्लाई ऐश के कुशल व प्रभावी प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की।

किस श्रेणी में मिला पुरस्कार

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी व अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई को यह पुरस्कार 500 मेगावाट स्थापित क्षमता से कम श्रेणी और श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया को 500 मेगावाट स्थापित क्षमता से अध‍िक श्रेणी वर्ग में प्रदान किया गया। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह ने 100 प्रतिशत से अध‍िक फ्लाई ऐश का सतत् व प्रभावी उपयोग किया है। इन पुरस्कारों को अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की ओर से अधीक्षण अभ‍ियंता राजीव गुप्ता, श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की ओर से कार्यपालन अभ‍ियंता यूएस तमोली व सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की ओर से सहायक अभ‍ियंता आशीष मानकर ने ग्रहण किया।

फ्लाई ऐश क्या है

फ्लाई ऐश कोयले की राख का सबसे महीन कण है। इसे फ्लाई ऐश इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसे दहन कक्ष से निकास गैसों द्वारा ले जाया जाता है। फ्लाई ऐश कोयले में खनिज पदार्थ से बना महीन पाउडर है, जिसमें कोयले में गैर-दहनशील पदार्थ और अधूरे दहन से बची हुई कार्बन की थोड़ी मात्रा शामिल होती है। फ्लाई ऐश आम तौर पर हल्के भूरे रंग की होती है और इसमें ज़्यादातर गाद के आकार और मिट्टी के आकार के कांच के गोले होते हैं। पर्यावरण संबंधी बढ़ती चिंता और समस्या की बढ़ती गंभीरता के कारण फ्लाई ऐश का प्रबंधन करना अनिवार्य हो गया है।

ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई व मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने पुरस्कार के लिए तीनों ताप विद्युत गृह के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने फ्लाई ऐश के बेहतर प्रबंधन के क्षेत्र में निरंतर प्रयास और प्रतिबद्धता के माध्यम से जो मील का पत्थर स्थापित किया है, यह उपलब्धि न केवल पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार और सतत विकास की मिसाल भी है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu