Thursday, March 20, 2025
Homeखास खबरSpaceX in India: एयरटेल ने एलन मस्‍क के स्पेसएक्स के साथ किया...

SpaceX in India: एयरटेल ने एलन मस्‍क के स्पेसएक्स के साथ किया समझौता, भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगा सैटेलाइट इंटरनेट

SpaceX in India: एयरटेल ने एलन मस्‍क के स्पेसएक्स के साथ किया समझौता, भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगा सैटेलाइट इंटरनेट नई दिल्ली (हि.स.)। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक लाने के लिए एलन मस्‍क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किया है। हालांकि, ये डील तभी लागू होगी जब स्पेसएक्स को भारत सरकार से स्टारलिंक सेवाएं बेचने की अनुमति मिलेगी।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसने भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक लाने के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एयरटेल इस समझौते के तहत स्पेसएक्स के सैटेलाइट इंटरनेट डिवीजन स्टारलिंक के जरिए भारत में अपने ग्राहकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं पहुंचाएगी।

Also Read:- Dollar vs Rupee: डॉलर इंडेक्स की कमजोरी से संभली भारतीय मुद्रा, 13 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ रुपया

SpaceX in India इंटरनेट कनेक्टिविटी

एयरटेल के मुताबिक इस साझेदारी के जरिए दूरदराज और इंटरनेट कनेक्टिविटी से वंचित क्षेत्रों में विश्वसनीय ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य है।

कंपनी के मुताबिक यह समझौता भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत करने और उपभोक्ताओं को एडवांस इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

SpaceX in India स्टारलिंक सर्विसेज ऑफर करने की संभावनाएं

कंपनी ने बताया कि इस समझौते के तहत एयरटेल और स्पेसएक्स एयरटेल के रिटेल स्टोर में स्टारलिंक उपकरण ऑफर करने की संभावनाओं को तलाशेंगे। एयरटेल के जरिए बिजनेस कस्टमर्स को स्टारलिंक सर्विसेज ऑफर करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इसके साथ अलावा समुदायों, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ने और ग्रामीण इलाकों में सर्विस देने की संभावना तलाशेंगे।

Also Read:- कवयित्री डाॅ. आशा सिंह सिकरवार को मिला राष्ट्र गौरव अलंकरण

SpaceX in India सैटेलाइट के जरिए तेज इंटरनेट

उल्‍लेखनीय है कि स्टारलिंक दूर-दराज के इलाकों को सैटेलाइट के जरिए तेज इंटरनेट से जोड़ने का काम करती है। इसमें कंपनी एक किट उपलब्ध करवाती है जिसमें राउटर, पावर सप्लाई, केबल और माउंटिंग ट्राइपॉड दिया जाता है। हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए डिश को खुले आसमान के नीचे रखा जाता है। इसके अलावा आईओएस (iOS) और एंड्रॉइड पर स्टारलिंक का ऐप मौजूद है, जो सेटअप से लेकर मॉनिटरिंग करता है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu