Saturday, March 15, 2025
Homeदेशमुंबई से एमपी होते हुए उत्तर प्रदेश जाएंगी तीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें,

मुंबई से एमपी होते हुए उत्तर प्रदेश जाएंगी तीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें,

भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर होली स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल 

गाड़ी संख्या 05326 एलटीटी से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन आगामी दिनांक 24.03.2025 तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को एलटीटी से 10:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 20:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05325 गोरखपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन आगामी दिनांक 22.03.2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को 19:00 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 06:50 बजे एलटीटी पहुंचेगी। 

ठहराव

ठाणे, कल्‍याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति-भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई-झांसी, उरई, गोविंदपुरी, प्रयागराज, अयोध्‍या, मनकापुर और खलीलाबाद।

संरचना

4 वातानुकूलित-3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी और 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन।

बांद्रा टर्मिनस–सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (साप्ताहिक) स्पेशल 

ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को दिनाँक आगामी 1 अप्रैल 2025 तक बांद्रा टर्मिनस से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे सूबेदारगंज पहुँचेगी। 

ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक सोमवार को आगामी 31 मार्च 2025 तक सूबेदारगंज से 05.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। 

ठहराव

बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास, फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर।

संरचना

एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच।

बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (साप्ताहिक) स्‍पेशल 

ट्रेन संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस दिनाँक 15 से 29 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 05.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस दिनाँक 13 से 27 मार्च 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 16.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 

ठहराव

बोरीवली, वापी, उधना, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, व्‍यावरा राजगढ़, चचौरा बीनागंज, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, डबरा और दतिया।

संरचना

एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu