Sunday, March 23, 2025
HomeदेशRail News: वाया रांची चलेगी विशाखापटनम-पटना स्पेशल ट्रेन

Rail News: वाया रांची चलेगी विशाखापटनम-पटना स्पेशल ट्रेन

Rail News (हि.स.)। भारतीय रेलवे होली सहित अन्य पर्वों पर अधिक भीड़ को देखते हुए ट्रेन संख्या 08537/08538 विशाखापटनम-पटना-विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन वाया रांची चलाएगी।

ट्रेन संख्या 08537 विशाखापटनम-पटना स्पेशल (वाया-रांची) 16, 23 और 30 मार्च को कुल तीन ट्रिप चलेगी, जो विशाखापटनम से चलेगी।

यह ट्रेन विशाखापटनम से रविवार की शाम 7:30 बजे आरंभ होकर यह ट्रेन रायगड़ा में रात के 10:15 बजे पहुंचेगी, टीटलागढ़ में रात 1:05 बजे, संबलपुर में अगले दिन सुबह 3:35 बजे, राउरकेला के सुबह 7:35 बजे, हटिया में दोपहर 12:15 बजे और रांची में दोपहर 12:35 बजे पहुंचेगी।

वहीं यह ट्रेन पटना सोमवार की रात 9 बजे पहुंचेगी। इन ट्रेनों में एसएलआरडी का एक कोच, जनरेटर यान का एक कोच, सामान्य श्रेणी के चार कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के सात कोच, वातानुकूलित 3-टियर (ईकानमी) के चार कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के तीन कोच होंगे।

Related Articles

Latest News