Friday, March 21, 2025
Homeखास खबरIsrael's attack on Gaza: इजराइल का गाजा पर जमीनी हमला, 70 लोगों...

Israel’s attack on Gaza: इजराइल का गाजा पर जमीनी हमला, 70 लोगों की मौत

Israel (हि.स.)। इजराइल ने गाजा पट्टी में सक्रिय आतंकी समूह हमास को तहस-नहस करने के इरादे से युद्ध विराम टूटने के बाद पहली बार बुधवार को जमीनी हमला किया। इस हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए। इजराइली सेना ने कहा कि उसने गाजा में हमास के ठिकानों पर धावा बोला। इस लड़ाई में महत्वपूर्ण जगहों पर उसने कब्जा कर लिया।इससे एक दिन पहले इजराइल ने बमबारी की थी। बमबारी में कम से कम 400 लोगों की जान गई।

अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन की खबर के अनुसार, इजराइल ने जमीनी लड़ाई गाजा पर बमबारी करने के एक दिन बाद शुरू की है। इसी के साथ हमास के साथ युद्ध विराम टूट गया। इजराइल ने हमास पर बंधकों को रिहा करने से इनकार करने और मध्यस्थों के प्रस्तावों को अस्वीकार करने का आरोप लगाया। वहीं, हमास ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर एकतरफा युद्ध विराम खत्म करने और बंधकों को जोखिम में डालने का आरोप मढ़ा है।

इजराइल के रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बुधवार को कहा कि उसके सैनिकों ने उत्तरी और दक्षिणी गाजा के बीच आंशिक बफर बनाने के लिए मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में लक्षित जमीनी गतिविधियां शुरू की हैं। आईडीएफ ने कहा कि हमारे सैनिकों ने नेत्जारिम कॉरिडोर के केंद्र को नियंत्रण में ले लिया है।

इजराइल के आक्रामक रुख से हमास के शीर्ष नेतृत्व में खलबली मची हुई है। बुधवार को एक बयान में आतंकवादी समूह ने कहा कि वह जनवरी में इजराइल के साथ किए गए युद्धविराम समझौते के प्रति प्रतिबद्ध है। गाजा के नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बासल के अनुसार, बुधवार को गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 70 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में से 50 उत्तरी और मध्य गाजा, जबकि 20 लोग दक्षिणी शहरों राफाह और खान यूनिस के हैं।

इस बीच उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में एक कब्रिस्तान पर इजरायली हमले में 21 लोगों के मारे जाने की खबर है। बासल ने बताया कि गाजा शहर के अल-सबरा इलाके में हुए हमले में छह बच्चों सहित 21 अन्य लोग मारे गए।

नागरिक सुरक्षा ने कहा कि इजराइल की मानवीय सहायता पर लगभग तीन सप्ताह तक लगाई गई नाकेबंदी से एन्क्लेव में पहले से ही खराब स्थिति और खराब हो गई है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को इजराइली हवाई हमलों में गाजा में 400 से अधिक लोग मारे गए। रक्षामंत्री इजराइल कैट्ज ने बुधवार को चेतावनी दी कि अगर इजराइली बंधकों को वापस नहीं किया गया तो गाजा के निवासियों को इसकी कीमत चुकानी होगी।

Related Articles

Latest News