Sunday, March 23, 2025
Homeजन-मनMP Transco की अनुपमा आनंद की अंतरक्षेत्रीय विद्युत नाट्य व नृत्य प्रतियोगिता...

MP Transco की अनुपमा आनंद की अंतरक्षेत्रीय विद्युत नाट्य व नृत्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रस्तुति

जबलपुर के तरंग प्रेक्षागृह में आयोजित अंतरक्षेत्रीय विद्युत नाट्य व नृत्य प्रतियोगिता में एमपी ट्रांसको की तरफ से हिस्सा लेते हुए अनुपमा अभिनव आनंद ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनमोह लिया।

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में  आयोजित इस स्पर्धा के सामूहिक नृत्य में उन्होंने भागीदारी की और अपने उत्कृष्ट नृत्य एवं अदाकारी से टीम को प्रथम स्थान दिलाया।

इसके अतिरिक्त अनुपमा के द्वारा एकल नृत्य की भी आकर्षक प्रस्तुति दी गई। अनुपमा की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक ने उन्हें बधाई दी है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu