आयुष मंत्रालय ने एक योगा क्विज आयोजित की है, जिसमें 10 सवाल पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों का सही जवाब देने वाले को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। लेकिन आयुष मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाले इस योगा क्विज के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं। क्विज में हिस्सा लेने वाले भारतीय नागरिक होने चाहिए। हिस्से लेने वाले आवेदक की उम्र 10 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिये। क्विज में हिस्सा लेने के लिए पहचान पत्र दिखाना होगा। सभी प्रश्नों का उत्तर सिर्फ 60 सेकंड के अंदर देना होगा।
आयुष मंत्रालय ने इस योगा क्विज का आयोजन Mygov.in पर किया जा रहा है। इसमें लॉग इन करने के बाद ही आवेदक हिस्सा ले सकेंगे। एक व्यक्ति एक बार ही इस क्विज में हिस्सा ले सकेगा, अगर कोई एक बार से ज्यादा इसमें हिस्सा लेने की कोशिश करता है तो उसकी एंट्री रद्द कर दी जाएगी। क्विज के विजेता को 31 हजार रुपये का कैश प्राइज मिलेगा। इसके अलावा, पहले रनर अप के तौर पर 21 हजार रुपये दिए जाएंगे। दूसरे रनर अप को 11 हजार रुपये कैश प्राइज मिलेगा। वहीं संतोषजनक स्थिति में आने वाले दो लोगों को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। क्विज विजेता को उसके मोबाइल, ईमेल और निवास के पते पर इसकी जानकारी दी जाएगी, अगर तीन दिन के भीतर विजेता से संपर्क नहीं हो पाया तो इनाम किसी और विजेता को दे दिया जाएगा। पुरस्कार की राशि आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर की जाएगी। क्विज में हिस्सा लेने की अंतिम तारीख 21 जून है।