ब्रिस्टल में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के नाबाद शतक के दम पर इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हराकर टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया। मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 198 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीती है।
इंग्लैण्ड की ओर से दिए गए 199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 21 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आये लोकेश राहुल ने 19 रन बनाए, वे जैक बेल की गेंद पर क्रिस जोर्डन के द्वारा कैच कर लिए गए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। विराट ने तीसरे विकेट के लिए रोहित के साथ मिलकर 89 रन की साझेदारी की। विराट का कैच जोर्डन ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया। रोहित शर्मा ने 56 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली, वहीं हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।