देश में विस्फोटक हुआ कोरोना संक्रमण, फिर सामने आये रिकार्ड नये मामले

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 92,091 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 48,46,427 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण से 1136 लोगों की मौत हुई है। अबतक देश में 79,722 लोगों की मौत हो चुकी है। अब ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जब रोजाना मौत का आंकड़ा 1000 से नीचे हो।

कोरोना के नए मामले और लगातार हो रही मौतों के बीच इस जानलेवा वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि संक्रमण के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की दर कम है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से 77512 लोग ठीक हुए हैं। अबतक देशभर में कुल 3780107 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 986598 एक्टिव मामले हैं।

देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 77.99 प्रतिशत हो गई है। वहीं रविवार को देशभर में 9.78 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 5.72 करोड़ को पार कर चुका है।