इंग्लैंड ने मंगलवार को खेले गए तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में टीम इंडिया को 33 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और कप्तान विराट कोहली (71) व एमएस धोनी (42) की पारियों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए। जवाब में जो रूट (100*) और कप्तान इयोन मॉर्गन (88*) के दम पर इंग्लैंड ने 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आदिल राशिद को मैन ऑफ द मैच जबकि जो रूट को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
टीम इंडिया को लगातार 9 द्विपक्षीय वन-डे सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड से इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया का ‘परफेक्ट 10’ वन-डे सीरीज जीतने का सपना टूट गया। अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही परफेक्ट-10 वन-डे सीरीज जीत सकी है।