Thursday, December 19, 2024
Homeखेलशेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

घरेलू शेयर बाजार में गुरूवार को आई तेज गिरावट के बाद आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है।

बीएसई के सेंसेक्स में 357.71 अंकों की तेजी है और यह 36,911.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 87 अंकों की तेजी है और यह 10892 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इंडसइंड बैंक, टीसीएस, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, बजाज आटो और सनफार्मा आज के टॉप गेनर्स हैं।

वहीं निफ्टी के सभी प्रमुख 11 इंडेक्स हरे निशान में हैं। बैंक, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल, रियल्टी, फाइनेंशियल और एफएमसीजी इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

संबंधित समाचार

ताजा खबर