देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने की तमाम कोशिशें निष्फल साबित हो रही हैं. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 82,170 नए मामले सामने आये हैं।
देश में कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 60,74,703 पर पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 1039 लोगों की मौत हुई है और अब तक देश में 95,542 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 74,893 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं अब तक 50,16,521 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल देश में 9,62,640 एक्टिव मामले हैं।
देश में फिलहाल मृत्यु दर गिरकर 1.58 प्रतिशत हो गई है. इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट 83 प्रतिशत पर आ गया है।