देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ ही एक्टिव मामलों में भी लगातार कमी आ रही है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 55,839 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर देश के कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 77,06,746 पर पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में 24,278 की कमी आई है और फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के 7,15,812 एक्टिव मामले हैं। जो देश के कुल कोरोना मामलों का सिर्फ 9.28 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 79,415 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि अब तक 68,74,518 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी रेट बढ़कर 89.19 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 702 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से 1,16,616 लोगों की मौत हो चुकी है।