मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ ने मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल की सभी उत्तरवर्ती कंपनियों के प्रबंधनों से मांग की है कि मध्य प्रदेश के 52 जिलों कि विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए मांग रखने के लिए ठेका श्रमिक एवं संविदा कर्मी की सबसे बड़ी भूमिका अदा करते है।
दिन-रात, ठंड, बरसात, गर्मी होने के बाबजूद उपभोक्ताओं की बिजली बंद होने पर तत्काल चालू कर अपना दायित्व का निर्वहन करते हैं। सभी विद्युत कर्मियों ने हमेशा उपभोक्ताओं को सहयोग किया है।
संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, जेके कोष्टा, अजय कश्यप, राजकुमार सैनी, मोहन दुबे, दशरथ शर्मा, शशि उपाध्याय, मदन पटेल, अरुण मालवी, इंद्रपाल, संजय वर्मा, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, अमीन अंसारी, लखन सिंह राजपुत, मुन्ना लाल आदि ने सभी कम्पनी प्रबंधनों से मांग की है कि संविदा कर्मचारियों को 3500 रुपए एस्ग्रेसिया दिया जाए।
इसके अलावा संघ ने सभी कंपनियों के प्रबंधन से कहा है कि वो कंपनी में कार्यरत ठेकेदारों को निर्देशित करे कि श्रमिकों को एक माह का अतिरिक्त पैसा बोनस के रूप में दे।