देश में अभी भी 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना आ रहे हैं। इसके बावजूद राहत की बात है कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या इससे ज्यादा है, जिससे देश का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 70,16,046 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 67,549 लोग स्वस्थ हुये हैं। आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 6,80,680 एक्टिव मामले हैं।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 53,370 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 78,14,682 पर पहुंच गया है।
आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 650 लोगों की मौत हुई है. जबकि अब तक देश में 1,17,956 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी है।