मप्र विद्युत वितरण कंपनी की विजिलेंस टीम ने आज जबलपुर के आदर्श नगर स्थित मल्टीस्टोरी पुराने सहयोग अपार्टमेंट को रेनोवेट कर बनाए जा रहे मिनी मॉल में बिजली चोरी पकड़ी है।
विजिलेंस विभाग के डीई पीके पांडे ने बताया कि आदर्श नगर स्थित पुराने सहयोग अपार्टमेंट के अधिकांश हिस्से को तोड़कर नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जांच के लिए पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने पाया कि उपभोक्ता द्वारा अपार्टमेंट में लगे बस बार से डायरेक्ट बिजली चोरी की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि रेनोवेशन के कार्य के लिए अस्थायी विद्युत कनेक्शन नहीं लिया गया था और अपार्टमेंट में लगे पुराने 2 घरेलू कनेक्शन से भी मीटर बायपास करके बिजली चोरी की जा रही थी।
डीई पाण्डे ने बताया कि जांच में कुल 15 किलोवॉट बिजली चोरी का पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि नवीनीकरण कार्य के दौरान टाइल्स फिटिंग, वेल्डिंग सहित अन्य विद्युत संबंधी कार्य चोरी की बिजली से ही किए जा रहे थे। परिसर में बिजली चोरी करना पाए जाने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त परिसर उषा आहूजा के नाम पर है। वहीं मौके पर मिले उपभोक्ता प्रतिनिधि प्रहलाद आहूजा ने प्रकरण पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पंचनामा बनाकर प्रकरण तैयार किया गया। साथ ही उपभोक्ता पर विद्युत अधिनियम के तहत बिजली चोरी का मामला दर्ज कर बिलिंग की कार्यवाही की जा रही हैं।