केन्द्र शासन द्वारा देश भर में खोले जाने वाले छह नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में से मध्यप्रदेश में खोले जाने वाले एक मात्र ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के लिये जबलपुर का चयन किया है। जबलपुर में यह ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मार्च माह में प्रारम्भ हो जायेगा।
यह जानकारी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज शाम आयोजित बैठक में संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के कार्य में भारत सरकार के सहयोगी की भूमिका निभा रहे अमेरिका के गैर सरकारी संगठन जपाइगो की सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर डॉ प्रीति चौधरी ने दी।
उन्होंने बताया कि मिडवायफरी ट्रेनिग इंस्टिट्यूट के लिये जबलपुर का चयन यहां रानी दुर्गावती महिला चिकित्सालय एल्गिन हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं को देखते हुये किया गया है। मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में प्रत्येक सत्र में देश के विभिन्न राज्यों के एमएससी नर्सिंग के 30 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा और मास्टर ट्रेनर के तौर पर उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा।
ये इंस्टिट्यूट रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा एल्गिन हॉस्पिटल परिसर में संचालित नर्सिंग कॉलेज के अधीन होगा। इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों की आवासीय व्यवस्था जिला चिकित्सालय परिसर में की जायेगी।
बैठक में बताया गया कि नेशनल मिडवाईफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षित छात्र मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने-अपने राज्यों में जाकर मिडवाइफ का कोर्स कर रहे छात्रों को प्रशिक्षण देंगें। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के लिये आवश्यक अधोसंरचना की जानकारी ली तथा सभी जरूरत को शीघ्र पूरा करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये।