बहुप्रतीक्षित जबलपुर-गोंदिया ब्राडगेज परियोजना के पूर्ण हो जाने के बाद अब इस क्षेत्र के लोग जल्द से जल्द ट्रेनों के संचालन की राह देख रहे हैं।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे ने फिलहाल इस ट्रेक पर जबलपुर से गोंदिया के बीच मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का रेक नैनपुर पहुंच चुका है और शीघ्र ही इसका संचालन शुरू किये जाने की संभावना जताई जा रही है।
जबलपुर से गोंदिया के बीच आठ डिब्बों की ये ट्रेन संचालित होगी। ट्रेन का रैक नैनपुर में पहुंच गया है। रेलवे बोर्ड से संचालन के लिए अनुमति मांगी गई है।
रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही इस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर तक इसका संचालन शुरू हो सकता है।
नैनपुर स्टेशन पर खड़े मेमू ट्रेन के नए रैक में शौचालय और वॉशरूम की भी सुविधा दी गई है। ब्रॉडगेज पर प्राकृतिक नजारों को निहारने के लिए बड़ी विंडो लगाई गई है। दोनों छोर से मेमू चलाने के लिए रेलवे बोर्ड से और मेमू रैक मांगे गए है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आठ कोच के इस मेमू ट्रेन का ट्रॉयल रन कराया है। इंजीनियरों की निगरानी में मेमू ट्रेन का ट्रॉयल सफल रहा। सिल्वर-नीले रंग के इस मेमू को नैनपुर रेलवे स्टेशन की साइडिंग पर खड़ा किया गया है।
इसके लोकार्पण की तैयारी चल रही है। रेल मंत्री से समय मिलते ही ब्रॉडगेज परियोजना के लोकार्पण के साथ मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।