हैदराबाद में होने वाले नगर निगम चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने सत्तारूढ़ टीआरएस और ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएम पर जमकर निशाना साधा।
अमित शाह ने कहा कि हैदराबाद में जिस प्रकार का कॉरपोरेशन टीआरएस और मजलिस के नेतृत्व में चला है, वो हैदराबाद को विश्व का आईटी हब बनाने में सबसे बड़ा रोड़ा है।
बारिश में शहर में पानी भरने से करीब 60 लाख लोग परेशान हुए। मजलिस के इशारों पर अवैध निर्माण होता है, इससे पानी की निकासी रुकती है।
मैं हैदराबाद की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि एक बार भाजपा को मौका दीजिए, हम सारे अवैध निर्माण का हटाकर पानी की निकासी सुचारू करेंगे।
उन्होंने कहा कि केसीआर और मजलिस ने 100 दिन की योजना का वादा किया था, इसका हिसाब हैदराबाद की जनता मांगती है। 5 साल में कुछ भी किया हो तो यहां की जनता के सामने रखिए। सिटिजन चार्टर का वादा किया था, उसका क्या हुआ?
अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी हैदराबाद के लोगों ने लिए आयुष्मान भारत योजना लाए ताकि गरीबों को साल में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिल सके। आपने राजनीतिक कारणों ये योजना हैदराबाद में लागू नहीं होने दी।
उन्होंने कहा कि हम हैदराबाद को वंशवाद से डेमोक्रेसी की ओर ले जाना चाहते हैं। चाहे ओवैसी साहब की पार्टी हो या टीआरएस हो, सब हमें सवाल करते हैं। मैं इसने पूछना चाहता हूं कि इतने बड़े तेलंगाना में आपको आपके परिवार के अलावा कोई नहीं मिलता है क्या? क्या किसी में कोई टेलेंट नहीं है?
Our government will free Hyderabad from Nawab, Nizam culture and will ensure the utmost development for the betterment of the state.
We will bring true democracy and transparency in the state.
– Shri @AmitShah #AmitShahInGHMC pic.twitter.com/OCWeHOy17N
— BJP (@BJP4India) November 29, 2020