मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्रांतर्गत जबलपुर, सागर, रीवा एवं शहडोल संभागों में 1 किलोवाॅट तक के बिजली कनेक्शन वाले घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को कोविड राहत दिसंबर 2020 तक जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि शिवराज सरकार ने कोविड राहत के तहत लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की 31 अगस्त 2020 तक की बकाया राशि एवं सरचार्ज राशि को आस्थगित कर दिया गया था तथा सितंबर एवं अक्टूबर माह के बिलों में उक्त राशि को नहीं जोडा गया था।
एक बार फिर शिवराज सरकार के निर्देशानुसार अगस्त तक की बकाया राशि को नवंबर एवं दिसंबर माह के बिलों में भी नहीं जोडा जाएगा। जिसके तहत 1 किलोवाॅट तक भार वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के बिलों की 31 अगस्त 2020 तक की बकाया एवं सरचार्ज राशि के आस्थगन को निरंतर रखते हुए ऐसे उपभोक्ताओं को सितंबर, अक्टूबर की तरह नवंबर एवं दिसंबर माह में भी उनकी वर्तमान मासिक खपत के आधार पर ही बिल जारी किए जाएंगे।
यदि किसी उपभोक्ता द्वारा माह सितंबर से दिसंबर के दौरान किसी माह में बिल का भुगतान नहीं किया जाता है, तो उस माह की बकाया राशि मय सरचार्ज आगामी माह के बिल में शामिल होगी।
कंपनी द्वारा संबंधित उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि माह सितंबर से बिजली बिलों की वर्तमान राशि का भुगतान नियमित रूप से करते रहें ताकि आगामी बिल में राशि का बोझ न बढ़े।