मप्र यूनाईटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लाईज एवं इंजीनियर्स के संज्ञान में आया है कि 17 दिसंबर को प्रमुख सचिव ऊर्जा द्वारा ली गई वितरण कंपनियों के अधीक्षण स्तर तक के अधिकारियों की मासिक वर्चुअल मीटिंग में वसूली की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि वसूली के दौरान कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ बकायादार उपभोक्ताओं एवं असमाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली मारपीट की घटनाएं बढ़ी है एवं जिसमें स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध समय से कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है।
इस संबंध में यूनाईटेड फोरम के संयोजक व्हीकेएस परिहार ने बताया कि फोरम द्वारा पूर्व से ही अपील की जा रही है कि जिस क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं हो, उस क्षेत्र में जब तक कार्य बहिष्कार किया जाये, जब तक आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती। वही प्रमुख सचिव ऊर्जा द्वारा भी समीक्षा बैठक के दौरान इस प्रकार की कार्यवाही किये जाने को समर्थन दिया गया है।
अत: यूनाईटेड फोरम सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से यह अपील करता है कि भविष्य में यदि कहीं भी इस प्रकार की मारपीट एवं बदसलूकी की घटनाएं किसी भी वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ होती है, तो वहां पर जब तक आरोपियों के विरूद्ध प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कार्यवाही न हो, जब तक उस क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था एवं राजस्व संबंधी कार्य बहिष्कार किया जाये।
यूनाइटेड फोरम ने कहा कि इस कार्य के लिये सभी को संगठित रहना आवश्यक है। इस कार्य बहिष्कार से हो सकता है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं में कमी आये एवं अधिकारी एवं कर्मचारी भयमुक्त होकर कार्य कर सके।