देश में हुई कोरोना के नये स्ट्रेन की एंट्री, ब्रिटेन से लौटे 6 संक्रमितों में मिला नया वायरस

देश में भी कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की इंट्री हो गई है. ब्रिटेन से लौटे कोरोना वायरस से संक्रमित 6 लोगों में नया वायरस मिलने की पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि ये मरीज किन क्षेत्रों में पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार इनमें से तीन संक्रमितों के सैम्पल बेंगलुरु, दो हैदराबाद और एक पुणे के इंस्टीट्यूट भेजे गए थे। जहां इनके कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। वैज्ञानिकों के अनुसार ब्रिटेन में मिला यह वायरस 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलता है।

वहीं देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16,432 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 252 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,92,24,303 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 24,900 लोग स्वस्थ हुये हैं. जिसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 98,07,569 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके।

फिलहाल देश में कोरोना के 2,68,581 एक्टिव मामले हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक 1,48,190 लोगों की मौत हो चुकी है।