देश के सभी राज्यों में जारी कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने घोषणा की है कि पूरे देश में कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाई जायेगी। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फ्री होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें देशवासी।
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीनेशन के पहले चरण में देशभर के जरूरतमंद लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी, जिनमें एक करोड़ हेल्थकेयर और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल है। इसके अलावा प्राथमिकता वाले अन्य 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की प्रक्रिया जुलाई तक तैयार कर ली जाएगी।
इससे पहले कोरोना वैक्सीन के ड्राइ रन का निरिक्षण करने के लिए दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि क्या दिल्ली की तरह अन्य राज्यों के लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी या फिर उन्हें पैसे चुकाने पड़ेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं पूरे देश में कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि देश के लोगों को मेरी अपील है कि वे वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही किसी भी अफवाह के जाल में न फंसे। ये वक्सीन जनता की सुरक्षा के लिए है, इसे लेकर कोई गलतफहमी न रखें।