Thursday, December 19, 2024
Homeखेलफेसबुक वॉच हुआ लांच, वीडियो अपलोड कर कमा सकेंगे पैसे

फेसबुक वॉच हुआ लांच, वीडियो अपलोड कर कमा सकेंगे पैसे

अब फेसबुक यूजर्स फेसबुक के जरिये पैसा भी कमा सकेंगे। फेसबुक ने अपने वीडियो प्लेटफॉर्म फेसबुक वॉच को दुनियाभर के लिए लांच कर दिया है। फेसबुक वॉच में वीडियो अपलोड कर यूज़र्स कमाई कर सकेंगे, फेसबुक वॉच फेसबुक का वीडियो कंटेंट्स प्लेटफार्म है, इसकी प्रतिस्पर्धा गूगल के यूट्यूब से होगी।
फेसबुक वॉच की लॉन्चिंग का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पब्लिशर्स और क्रिएटर्स को दो तरीकों से मदद करना है। पहला फेसबुक पर वीडियो से पैसे कमाने में उनकी मदद करना और दूसरा क्रिएटर्स बेहतर तरीके से जान सकते हैं कि उनका कंटेंट कैसा परफॉर्म कर रहा है। वॉच को अमेरिका में पिछले साल यूजर्स को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देने के लक्ष्य से लॉन्च किया गया था, जहां वे शो और वीडियो क्रिएटर्स को डिस्कवर कर सकें। साथ ही क्रिएटर्स और यूजर्स के बीच संवाद स्थापित हो सके। जानकारी के अनुसार फेसबुक वॉच इंग्लिश कंटेंट के अलावा दूसरे लोकल लैंग्वेज के कंटेंट को भी सपोर्ट करेगा। हालांकि फेसबुक ने वीडियोज के जरिए पैसे कमाने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। क्वालिफाई करने के लिए क्रिएटर्स को कम से कम तीन मिनट का वीडियो बनाना होगा, जिसके 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए, दो महीने की समय सीमा के भीतर 30,000 से भी ज्यादा वन-मिनट व्यूज होना चाहिए या फेसबुक के मोनेटाइजेशन एलिजिबिलिटी मानकों को पूरा करना होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर