Saturday, December 7, 2024
Homeसमाचार LIVEभारत की मदद से मॉरीशस में बदलेगी पाइपलाइन, पहली बार किसी देश...

भारत की मदद से मॉरीशस में बदलेगी पाइपलाइन, पहली बार किसी देश को रुपये में ऋण सहायता

नई दिल्ली (हि.स.)। भारत ने जल पाइपलाइन प्रतिस्थापन परियोजना के वित्तपोषण के लिए मॉरीशस सरकार को 487.60 करोड़ रुपये की नई ऋण सहायता प्रदान की है। इस परियोजना में मॉरीशस में लगभग 100 किलोमीटर पुरानी जल पाइपलाइन को बदलने का प्रावधान है।

यह भारतीय विकास और आर्थिक सहायता योजना (आईडीईएएस) के तहत किसी भी देश को परियोजना वित्तपोषण के लिए भारत द्वारा दी गई पहली ₹ मूल्यवर्ग की ऋण सहायता है।

भारत सरकार द्वारा समर्थित ऋण सहायता का वित्तपोषण भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रियायती शर्तों पर किया जाएगा। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अपने मॉरीशस समकक्ष मनीष गोबिन को औपचारिक प्रस्ताव दिया, जिसे अब मॉरीशस सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर