रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए चुनिंदा स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवा की फिर से शुरू करने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय इसके लिये एक आदेश जारी कर आईआरसीटीसी को चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर ई-केटरिंग सुविधा शुरू करने की अनुमति दे दी है।
ई-कैटरिंग सेवा के तहत आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से भोजन का आर्डर किया जाता है। आईआरसीटीसी की इस सुविधा के माध्यम से यात्री ऑनलाइन ही पसंदीदा खाना ऑर्डर कर सकेंगे। जिसके बाद रेल यात्रियों को अब यात्रा के दौरान मनपसंद और गर्मागर्म खाना मिल सकेगा।
रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट कर कहा है कि यह केंद्र और राज्य सरकारों के स्वास्थ्य और सुरक्षा मामलों के लिये लागू सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से बहाल करने की अनुमति दी गई है।